scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमदेशअर्थजगतउपनिवेशवाद के खिलाफ एकता को लेकर भारत-अफ्रीकी देशों के बीच संबंध अनुकरणीय: आदित्यनाथ

उपनिवेशवाद के खिलाफ एकता को लेकर भारत-अफ्रीकी देशों के बीच संबंध अनुकरणीय: आदित्यनाथ

Text Size:

नोएडा, 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उपनिवेशवाद के खिलाफ एकता के मामले में भारत और अफ्रीकी देशों के बीच अनुकरणीय संबंध हैं।

उन्होंने ग्रेटर नोएडा में गौतम बौद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित यूनेस्को-भारत-अफ्रीका हैकथॉन, 2022 के पहले संस्करण के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही।

उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश को देश हृदय स्थल बताया, जो नवाचार और स्टार्टअप के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहा है।

इस प्रतियोगिता में 20 विजेता टीमों को 60 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। युवाओं द्वारा जिन समस्याओं का हल निकाला जाएगा उसका पेटेंट भी कराया जाएगा। छात्रों के स्टार्टअप को आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य आडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। हैकथॉन में शामिल होने वाले सभी छात्रों के रुकने की व्यवस्था गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के तीन छात्रावास में की गई है।

विभिन्न अफ्रीकी देशों के चार व हर टीम में दो भारतीय छात्रों को मिलाकर एक टीम बनाई गई है। कुल 100 टीम का गठन किया गया है। हैकथॉन का विषय ‘लाइफ’ रखा गया है।

भाषा सं अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments