नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) कार्यस्थल समाधान प्रदाता कंपनी इंडिक्यूब स्पेसेज लिमिटेड का शेयर 237 रुपये के अपने निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब नौ प्रतिशत की गिरावट के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 7.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 218.70 रुपये सूचीबद्ध हुआ। एनएसई पर इसने 8.86 प्रतिशत लुढ़कर 216 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,425.99 करोड़ रुपये रहा।
इंडिक्यूब स्पेसेज के 700 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 12.33 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए 225 से 237 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।
इंडिक्यूब स्पेसेस, आईपीओ से प्राप्त राशि में से 462.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए केंद्र स्थापित करने, 93 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान के लिए और शेष राशि कंपनी के सामान्य कामकाज पर खर्च करेगी।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.