नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) कार्यस्थल समाधान कंपनी इंडिक्यूब स्पेसेस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के पहले दिन 87 प्रतिशत अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,71,48,335 शेयरों के मुकाबले 1,50,00,111 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 3.41 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 78 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को छह प्रतिशत अभिदान मिला।
इंडिक्यूब स्पेसेस ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।
बेंगलुरु स्थित इस कंपनी का 700 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 जुलाई को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 225 से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर, कंपनी का मूल्यांकन लगभग 5,000 करोड़ रुपये है।
कंपनी नए निर्गम जारी करके 650 करोड़ रुपये जुटा रही है, और प्रवर्तक, बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत 50 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचेंगे। वर्ष 2018 से कंपनी में एक प्रमुख निवेशक वेस्टब्रिज कैपिटल, ओएफएस में कोई हिस्सेदारी नहीं बेच रही है।
इंडिक्यूब स्पेसेस आईपीओ से प्राप्त राशि में से 462.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए केंद्र स्थापित करने के लिए पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, 93 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान शेष राशि सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च करेगी।
कंपनी के शेयर 30 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.