scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतइंडिगो की उड़ान सेवाओं से 2024 में 11.2 करोड़ लोगों के यात्रा करने की उम्मीद : सीईओ

इंडिगो की उड़ान सेवाओं से 2024 में 11.2 करोड़ लोगों के यात्रा करने की उम्मीद : सीईओ

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) एयरलाइन कंपनी इंडिगो की उड़ानों से इस साल (2024 में) 11.2 करोड़ लोगों के यात्रा करने की उम्मीद है। इंडिगो के प्रमुख पीटर एल्बर्स ने यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि इंडिगो वैश्विक विमानन क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बनने की राह पर है।

पिछले साल (2023 में) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन से 10 करोड़ से अधिक लोगों ने यात्रा की थी।

भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से है और घरेलू बाजार में 63.6 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है।

साल 2025 के लिए संभावनाओं पर इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एल्बर्स ने पीटीआई-भाषा से कहा कि छोटे आकार के ए321 एक्सएलआर विमान अगले साल आएंगे।

ये विमान लंबी दूरी तक उड़ान भर सकते हैं और इससे एयरलाइन को लंबी अवधि की सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने में मदद मिलेगी।

करीब 18 साल से उड़ान भर रही इंडिगो के पास 400 से ज्यादा विमानों का बेड़ा है और उसने 30 बड़े आकार के ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है।

एल्बर्स ने कहा, “एक इतनी युवा एयरलाइन को 2024 में 11.2 करोड़ से अधिक यात्रियों का स्वागत करने की उम्मीद है। पिछले साल 10 करोड़ वार्षिक ग्राहकों का आंकड़ा पार कर गया।”

भारत को विमानन केंद्र के रूप में स्थापित करने के दृष्टिकोण को देखते हुए उन्होंने कहा कि एयरलाइन विमानन क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी कंपनियों में से एक बनने की राह पर है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments