चेन्नई, 19 अप्रैल (भाषा) इंडिगो 16 मई से चेन्नई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी।
एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर यह 15 मई से चेन्नई और थाइलैंड के बैंकॉक के बीच परिचालन बहाल करेगी।
इंडिगो ने बयान में कहा कि चेन्नई से बैंकॉक और दुर्गापुर के लिए उड़ानों से व्यापारिक और छुट्टियां मनाने वाले यात्रियों के लिए उड़ान के विकल्प बढ़ेंगे और क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि में मदद मिलेगी।
चेन्नई को शामिल करने के साथ इंडिगो अब दुर्गापुर से मेट्रो शहरों के लिए 28 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। यह नई सेवा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के यात्रियों को चेन्नई के माध्यम से अन्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों से जुड़ने के लिए अधिक विकल्प प्रदान करेगी।
इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा, “हमें चेन्नई और दुर्गापुर के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने के साथ-साथ चेन्नई और बैंकॉक के बीच सीधी उड़ानें बहाल करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इन उड़ानों द्वारा प्रदान की गई बढ़ी हुई पहुंच व्यापार और पर्यटन के नए अवसर पैदा करेगी।”
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.