नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो और ब्रिटेन की विमानन कंपनी वर्जिन अटलांटिक ने अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए बुधवार को कोडशेयर समझौते की घोषणा की। 27 सितंबर को पहली कोडशेयर उड़ान संचालित होगी।
इंडिगो के लिए यह सातवां कोडशेयर समझौता है, जो वर्तमान में 26 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं देती है।
इस समझौते के तहत वर्जिन अटलांटिक, इंडिगो की उड़ानों पर सवार होने वाले यात्रियों को टिकट बेच सकेगी।
कोडशेयरिंग के तहत कोई एयरलाइन यात्रियों को अपनी भागीदार विमानन कंपनी के टिकट बुक करने की सुविधा देती है। ऐसे में एयरलाइन उन गंतव्यों के लिए बिना रुकावट सेवा दे सकती है जहां उसकी उपस्थिति नहीं है।
इंडिगो रोजाना लगभग 1,500 उड़ानें संचालित करती है और उनमें से 150 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं।
वर्जिन अटलांटिक की फिलहाल लंदन के लिए तीन दैनिक उड़ानें हैं। इनमें से दो उड़ानें दिल्ली और एक मुंबई से है।
इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि एयरलाइन के नेटवर्क के विस्तार के लिए कोडशेयर महत्वपूर्ण है।
भारत में शुरुआती कोडशेयर गंतव्यों में चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, अमृतसर, गोवा, दिल्ली और मुंबई शामिल हैं।
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.