नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) एयरलाइन कंपनी इंडिगो इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) से संबंधित उसपर कुल 3,50,299 रुपये का जुर्माना लगाने वाले दो आदेशों को चुनौती देगी।
कंपनी पर ओडिशा में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के मामले में 1,77,046 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “अपीलीय प्राधिकारी ने कंपनी द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया है और वित्त वर्ष 2017-18 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने के कारण मांग को बरकरार रखा है।”
कंपनी ने कहा कि वह अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष आदेश को चुनौती देने की प्रक्रिया में है।
एक अन्य मामले में केरल में कंपनी को 1,73,253 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि ‘कर अधिकारी ने इनपुट टैक्स क्रेडिट से संबंधित उसके दावे को खारिज कर दिया है।
इस मामले में कंपनी ने कहा कि वह उचित अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष आदेश को चुनौती देने की प्रक्रिया में है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.