scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतइंडिगो की मुंबई से एम्स्टर्डम के लिए सीधी उड़ान शुरू

इंडिगो की मुंबई से एम्स्टर्डम के लिए सीधी उड़ान शुरू

Text Size:

(मनोज राममोहन)

एम्स्टर्डम, दो जुलाई (भाषा) सबसे बड़ी भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को मुंबई से एम्स्टर्डम के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवा शुरू करने के साथ ही यूरोप में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया।

गुरुग्राम स्थित एयरलाइन ने इस साल मई में कहा था कि वह चालू वित्त वर्ष में लंदन, एथेंस और आठ अन्य अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने पर विचार कर रही है। फिलहाल इंडिगो की 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित होती हैं।

मुंबई से नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम के लिए उड़ान इंडिगो के बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान के साथ सप्ताह में तीन बार संचालित होगी।

एम्स्टर्डम का शिफोल हवाई अड्डा दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और एक प्रमुख यूरोपीय केंद्र है।

एयरलाइन ने मुंबई से ब्रिटेन के मैनचेस्टर के लिए भी अपनी उड़ानें शुरू की हैं।

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा, ‘‘यूरोप में अपने पंख फैलाते हुए, हम भारत को दुनिया से जोड़ने वाली अपनी मुंबई-एम्स्टर्डम उड़ानें शुरू करने से उत्साहित हैं। यह मार्ग न केवल अवकाश, व्यवसाय और छात्र यात्रियों के लिए संपर्क बढ़ाएगा, बल्कि सांस्कृतिक, आर्थिक और कूटनीतिक रूप से भारत और नीदरलैंड के बीच संपन्न साझेदारी को भी गहरा करेगा।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments