नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने उड़ान संचालन सेवाओं के धीरे-धीरे पटरी पर लौटने के साथ अपने पायलटों का वेतन आठ प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं 28 मार्च, 2022 से फिर से शुरू हुई हैं। पिछले साल 18 अक्टूबर को देश में पूर्ण नियमित घरेलू उड़ानें फिर से शुरू हुईं।
इंडिगो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उड़ान संचालन) असीम मित्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उड़ान सेवाओं के अब निरंतर रूप से शुरू होने के साथ… मुझे अपने सभी पायलटों के वेतन में आठ प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। यह एक अप्रैल से लागू होगी।’’
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.