scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईआईटी-कानपुर के साथ चिकित्सा विज्ञान स्कूल स्थापित करेंगे इंडिगो के सह-प्रवर्तक गंगवाल

आईआईटी-कानपुर के साथ चिकित्सा विज्ञान स्कूल स्थापित करेंगे इंडिगो के सह-प्रवर्तक गंगवाल

Text Size:

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर (आईआईटी-कानपुर) के साथ संयुक्त रूप से चिकित्सा विज्ञान, प्रौद्योगिकी स्कूल स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है। ये स्कूल आईआईटी-कानपुर के परिसर में ही स्थापित किया जाएगा।

गंगवाल आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं। वह स्कूल की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये का योगदान देंगे और स्कूल के सलाहकार बोर्ड में भी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘संस्था के साथ इस तरह के नेक प्रयास से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे यह देखकर गर्व हो रहा है कि जिस संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रों में हजारों प्रतिभाशाली लोग पैदा किए हैं, वह अब स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मार्ग प्रशस्त कर रहा है।’’

कंपनी ने बताया कि यह स्कूल दो चरणों में बनकर तैयार होगा। परियोजना के पहले चरण में लगभग 8,10,000 वर्ग फुट के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ 500 बेड वाला सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, अकादमिक ब्लॉक, आवासीय/छात्रावास और सर्विस ब्लॉक तैयार किया जाएगा।

भाषा जतिन अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments