scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत का कोयला आयात अप्रैल-जून तिमाही में 1.5 प्रतिशत बढ़ा

भारत का कोयला आयात अप्रैल-जून तिमाही में 1.5 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) देश का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में 1.5 प्रतिशत बढ़कर 7.64 करोड़ टन हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 7.52 करोड़ टन था।

टाटा स्टील तथा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बीच संयुक्त उद्यम एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड के अनुसार, जून में देश का कोयला आयात बढ़कर 2.39 करोड़ टन हो गया जो पिछले वर्ष इसी महीने 2.29 करोड़ टन था।

गैर-कोकिंग कोयले का आयात अप्रैल-जून तिमाही में 4.90 करोड़ टन रहा जो गत वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में आयातित 4.91 करोड़ टन की तुलना में लगभग स्थिर रहा। अप्रैल-जून 2025 के दौरान कोकिंग कोयले का आयात 1.63 करोड़ टन रहा, जो अप्रैल-जून 2024 के 1.54 करोड़ टन आयात से अधिक है।

जून के कुल आयात में से गैर-कोकिंग कोयले का आयात 1.48 करोड़ टन रहा, जबकि पिछले वर्ष जून में यह 1.41 करोड़ टन था। कोकिंग कोयले का आयात 57.8 लाख टन रहा, जबकि जून 2024 में यह 54.5 लाख टन था।

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का कोयला उत्पादन जून में 8.5 प्रतिशत घटकर 5.78 करोड़ टन रह गया, जो पिछले इसी महीने 6.31 करोड़ टन था।

घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी ने हालांकि कोयला उत्पादन में गिरावट का कोई कारण नहीं बताया।

उद्योग विश्लेषकों के अनुसार, मानसून के मौसम में कोयला उत्पादन में आमतौर पर बाधाएं आती हैं। परिणामस्वरूप खदानों से उत्पादन कम होता है, जिसका असर बिजली संयंत्रों को भेजे जाने वाले कोयले पर पड़ता है।

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने पहले ही कहा है कि आगामी मानसून में देश को कोयले की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सरकार बिजली क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कोयला मंत्रालय का कहना है कि वह सतत विकास हासिल करने, कोयले की उपलब्धता में सुधार लाने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सकारात्मक गति के साथ कोयला क्षेत्र भारत की विकास गाथा को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments