scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारतीय, अमेरिकी कंपनियों को भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए संयुक्त उद्यम बनाने चाहिए: गडकरी

भारतीय, अमेरिकी कंपनियों को भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए संयुक्त उद्यम बनाने चाहिए: गडकरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय और अमेरिकी कंपनियों को भविष्य की प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए संयुक्त उद्यम बनाने चाहिए।

उन्होंने 20वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को जैव विमानन ईंधन का उत्पादन करना चाहिए।

गडकरी ने कहा, ”भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है… हमें भविष्य की तकनीक विकसित करने के लिए अमेरिका के साथ संयुक्त उद्यम बनाने चाहिए।”

उन्होंने कहा कि भारतीय कार्यबल बहुत प्रतिस्पर्धी है और ज्यादातर देश भारत के साथ समझौता करने के इच्छुक हैं।

मंत्री ने कहा कि सरकार दिल्ली और जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक राजमार्ग विकसित करने पर काम कर रही है।

इलेक्ट्रिक हाईवे वाहनों के लिए बिजली की जरूरत को उसी तरह पूरा करता है, जैसे रेलवे के लिए किया जाता है। यह स्वीडन और नॉर्वे जैसे देशों में प्रचलित तकनीक पर आधारित है।

मंत्री ने यह विश्वास भी जताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा वाहन बाजार बन जाएगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments