scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशअर्थजगतभारतीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने तीसरी तिमाही में 1.48 अरब डॉलर के सौदे किए: रिपोर्ट

भारतीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने तीसरी तिमाही में 1.48 अरब डॉलर के सौदे किए: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) देश के प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने 2025 की तीसरी तिमाही में 1.48 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे किए। यह मात्रा-आधारित गतिविधि से मूल्य-आधारित निवेश की ओर एक रणनीतिक बदलाव को दर्शाता है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

ग्रांट थॉर्नटन भारत की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक के सौदों की संख्या एवं मूल्य में तेजी से वृद्धि हुई। उच्च मूल्य वाले लेनदेन की मात्रा में चार गुना वृद्धि हुई और अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में मूल्य में पांच गुना से अधिक की वृद्धि हुई।

ग्रांट थॉर्नटन भारत डीलट्रैकर रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ वर्ष 2025 की तीसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही भारत के प्रौद्योगिकी सौदे परिदृश्य में एक रणनीतिक बदलाव का प्रतीक रहे। इसमें 80 सौदे दर्ज हुए जो तिमाही आधार पर 33 प्रतिशत की वृद्धि है। साथ ही मात्रा-आधारित गतिविधि से मूल्य-आधारित, विषय-केंद्रित निवेश की ओर बढ़ने का संकेत देता है। कुल घोषित सौदों का मूल्य 1.48 अरब अमेरिकी डॉलर था, जिसमें पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य वाले सौदों की संख्या चौगुनी हो गई तथा दूसरी (अप्रैल-जून) तिमाही की तुलना में मूल्य में पांच गुना से अधिक हो गई।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments