scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबीते साल की चौथी तिमाही में भारतीय स्टार्टअप कंपनियों ने सात अरब डॉलर से अधिक जुटाए : रिपोर्ट

बीते साल की चौथी तिमाही में भारतीय स्टार्टअप कंपनियों ने सात अरब डॉलर से अधिक जुटाए : रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) भारतीय स्टार्टअप कंपनियों ने वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के दौरान सात अरब डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई है। यह राशि इससे पिछले तिमाही की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) और प्रैक्सिस ग्लोबल की रिपोर्ट के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वित्तीय प्रौद्योगिकी और खुदरा तकनीक क्षेत्र की कंपनियों ने सबसे अधिक धन जुटाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों क्षेत्रों की स्टार्टअप कंपनियों ने इस अवधि के दौरान कुल वित्तपोषण का 46 प्रतिशत जुटाया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में भारतीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में 14 नई यूनिकॉर्न जोड़ी गईं। एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments