scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारतीय रेलवे ने मल्टी-मोडल मार्ग से भूटान तक पहुंचाए वाहन

भारतीय रेलवे ने मल्टी-मोडल मार्ग से भूटान तक पहुंचाए वाहन

Text Size:

अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल), 29 अक्टूबर (भाषा) भारतीय रेलवे ने पहली बार मल्टी-मोडल मार्ग के जरिये भूटान को यूटिलिटी वाहनों की खेप पहुंचा दी है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि भूटान ने 75 यूटिलिटी वाहन खरीदे थे जिन्हें चेन्नई से पश्चिम बंगाल के हासीमारा रेलवे स्टेशन तक मालगाड़ी के जरिये लाया गया। यह मालगाड़ी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात को पहुंची। यहां से वाहनों को शनिवार सुबह सड़क मार्ग से भूटान पहुंचाया गया।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के संभागीय रेल प्रबंधक (अलीपुरद्वार) दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि यह अपनी तरह की पहली पहल है और भूटान से मांग आने पर इस मार्ग से और सामानों की भी आपूर्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हासीमारा रेलवे स्टेशन पर आधारभूत ढांचा विकसित कर रहे हैं क्योंकि यह भूटान के साथ कारोबार करने के लिए रणनीतिक स्थान है।’’

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments