नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) इंडियन पोटाश लिमिटेड ने वर्ष 2022-27 के दौरान 6-6.5 लाख टन म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) की सालाना आपूर्ति के लिए इस्राइल केमिकल्स लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस भागीदारी का उद्देश्य उर्वरकों की घरेलू उपलब्धता को बढ़ाना है।
एक सरकारी बयान के अनुसार, इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) ने यहां रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया की उपस्थिति में इस्राइल केमिकल्स लिमिटेड (आईसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह समझौता ‘‘वर्ष 2022 से वर्ष 2027 की अवधि के दौरान सालाना छह से साढ़े छह लाख टन म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) की आपूर्ति के लिए है।’’
मांडविया ने कहा, ‘‘भारत और इस्राइल आपसी विश्वास और सहयोग के आधार पर एक व्यापक आर्थिक, रक्षा और रणनीतिक संबंध साझा करते हैं। भारत में कृषि क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं तथा यहां सहयोग एवं नवाचार के पर्याप्त अवसर हैं।’’
उन्होंने कहा कि भारत और इस्राइल को कृषि समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए उर्वरक क्षेत्र में अनुसंधान के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.