scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारतीय अधिकारी को आईटीयू परिषद की प्रशासन, प्रबंधन पर स्थायी समिति का उपाध्यक्ष चुना गया

भारतीय अधिकारी को आईटीयू परिषद की प्रशासन, प्रबंधन पर स्थायी समिति का उपाध्यक्ष चुना गया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि एक भारतीय अधिकारी को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के प्रशासन और प्रबंधन पर परिषद की स्थायी समिति में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी के साथ ही भारत ने इस अंतर्राष्ट्रीय निकाय में एक नेतृत्व की स्थिति हासिल कर ली है।

अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) सूचना और संचार के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अपराजिता शर्मा वर्तमान में संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग में उप महानिदेशक (डीडीजी)( बजट और सार्वजनिक उद्यम वित्त) के रूप में तैनात हैं। वह 2023 और 2024 के लिए परिषद की स्थायी समिति की उपाध्यक्ष और 2025 और 2026 के लिए इसके अध्यक्ष होंगी।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments