scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअर्थजगतचालू वित्त वर्ष में भारतीय चमड़ा उद्योग के राजस्व में आ सकती है 10-12 प्रतिशत की कमी: रिपोर्ट

चालू वित्त वर्ष में भारतीय चमड़ा उद्योग के राजस्व में आ सकती है 10-12 प्रतिशत की कमी: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाए जाने के बाद चालू वित्त वर्ष में भारतीय चमड़ा और संबद्ध उत्पाद कंपनियों के राजस्व में 10-12 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। क्रिसिल रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

अमेरिका भारतीय चमड़ा उद्योग के लिए एक प्रमुख निर्यात बाजार है।

क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया कि निर्यात पर अधिक निर्भरता होने के कारण, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती, आयकर में कमी, नियंत्रित मुद्रास्फीति और कम ब्याज दर जैसे अनुकूल आर्थिक कारकों के कारण घरेलू मांग में मामूली सुधार के बावजूद कंपनियों की आय में गिरावट आने की आशंका है।

रिपोर्ट कहती है, ‘भारत में चमड़ा और संबद्ध उत्पाद उद्योग के राजस्व में इस वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 10-12 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है, क्योंकि अमेरिका द्वारा लगाया गया 50 प्रतिशत शुल्क निर्यात की मात्रा में कमी ला सकता है।’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments