scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअर्थजगतभारतीय कयर पर्यावरण अनुकूल विकास का प्रतीक, वैश्विक ब्रांड बनाने की जरूरत: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

भारतीय कयर पर्यावरण अनुकूल विकास का प्रतीक, वैश्विक ब्रांड बनाने की जरूरत: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

Text Size:

कोल्लम (केरल), तीन नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने सोमवार को कयर को सतत विकास का प्रतीक बताया और संबंधित पक्षों से भारतीय कयर को एक वैश्विक ब्रांड बनाने का आग्रह किया।

उन्होंने भारतीय कयर उद्योग को वैश्विक मंच पर लाने में निर्यातकों और हितधारकों की महत्वपूर्ण भूमिका का भी उल्लेख किया।

उपराष्ट्रपति ने दक्षिण केरल के इस जिले में फेडरेशन ऑफ इंडियन कयर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एफआईसीईए) के सदस्यों के साथ बातचीत की।

इस बातचीत में देश के कयर क्षेत्र के उल्लेखनीय विकास और मजबूती के लिए प्रतिष्ठित निर्यातक, उद्योग जगत के प्रमुख और एसोसिएशन के सदस्य एक साथ आए।

उपराष्ट्रपति ने सभा को संबोधित करते हुए टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों की ओर वैश्विक बदलाव से उत्पन्न अवसरों का जिक्र किया।

उन्होंने ब्रांडिंग, गुणवत्ता और बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ मिलाने की जरूरत बतायी।

राधाकृष्णन ने निर्यातकों को एकजुट करने, हितों की रक्षा करने और वैश्विक बाजारों में भारतीय कयर की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करने में एफआईसीईए की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की और संबंधित पक्षों को भारतीय कयर को दुनिया भर में स्थिरता, गुणवत्ता और नवाचार का पर्याय बनाने के लिए साझेदारी की भावना को और मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने विश्वास जताया कि मजबूत नेतृत्व और निरंतर सहयोग के साथ, कयर उद्योग उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करता रहेगा, विश्व स्तर पर चमकता रहेगा और भारतीय शिल्प कौशल की स्थायी भावना का उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

एफआईसीईए के सदस्यों ने कयर बोर्ड के चेयरमैन (2016-2020) के रूप में राधाकृष्णन के कार्यकाल को याद किया और कहा कि उस अवधि के दौरान निर्यात दोगुना हो गया था। यह सामूहिक प्रयासों और उद्योग-व्यापी सहयोग का परिणाम था।

कयर उद्योग कृषि आधिरित ग्रामोद्योग है। इसमें देश के प्रमुख नारियल उत्पादक राज्यों के सात लाख से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिला हुआ है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments