scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडियन बेवरेज एसोसिएशन का सरकार से सॉफ्ट ड्रिंक पर जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत करने का आग्रह

इंडियन बेवरेज एसोसिएशन का सरकार से सॉफ्ट ड्रिंक पर जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत करने का आग्रह

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) कोका-कोला, पेप्सिको जैसी कंपनियों के निकाय इंडियन बेवरेज एसोसिएशन ने सरकार से कोल्ड ड्रिंक और अन्य पेय पदार्थों पर जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत करने का अनुरोध किया है।

वर्तमान में, इन पेय पदार्थों पर 28 प्रतिशत जीएसटी के अलावा अहितकर वस्तुओं की श्रेणी के तहत 12 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगता है।

जीएसटी में व्यापक सुधारों के तहत सरकार ने जीएसटी को दो स्लैब (पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत) में बदलने का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा, महंगी कारों और अहितकर वस्तुओं जैसी चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर लागू होगी। वर्तमान में, जीएसटी के चार स्लैब… 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत हैं।

इंडियन बेवरेज एसोसिएशन (आईबीए) ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए जीएसटी को युक्तिसंगत बनाने से उत्पाद अधिक किफायती होंगे, इस क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और 2030 तक सालाना 1.2 लाख नई नौकरियां भी सृजित होंगी।

आईबीए ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के लिए सरकार की सराहना करते हुए कहा कि, पुनर्वर्गीकरण, जीएसटी युक्तिसंगत बनाने और इस श्रेणी को एक मानक जीएसटी दर में रखने से इस क्षेत्र की वास्तविक क्षमता का पता चलेगा, जिससे निवेश, रोजगार, किसानों को समर्थन और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा।

कोका-कोला, पेप्सिको, रिलायंस, बिसलेरी, डाबर और रेड बुल जैसी प्रमुख कंपनियां आईबीए के सदस्य हैं।

आईबीए ने कहा, ‘जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने से 2030 तक सालाना 1.2 लाख नए रोज़गार पैदा हो सकते हैं, जिससे ग्रामीण आजीविका को और बढ़ावा मिलेगा। हाल के वर्षों में, इस क्षेत्र ने 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 85,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की योजना बना रहा है।’

भाषा रमण योगेश

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments