scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतलाइवकीपिंग में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी इंडियामार्ट

लाइवकीपिंग में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी इंडियामार्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी लाइवकीपिंग में 45.98 करोड़ रुपये में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

इंडियामार्ट ने शुक्रवार को बताया कि अधिग्रहण की यह योजना सेवा आधारित समाधान के रूप में विभिन्न सॉफ्टवेयर पेश करने के उसके दीर्घकालिक उद्देश्य के अनुरूप है। यह सौदा नकद में किया जाएगा।

इंडियामार्ट ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा, ‘‘कंपनी का इरादा लाइवकीपिंग में लगभग 45.98 करोड़ रुपये तक का निवेश करने का है।’’

अधिग्रहण करार के तहत लाइवकीपिंग के 6,843 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीय शेयरों (सीसीपीएस) को इंडियामार्ट 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 51,138 रुपये प्रति शेयर पर खरीदेगी, जो कुल मिलाकर लगभग 35 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा कंपनी लाइवकीपिंग के 2,147 इक्विटी शेयर एक प्रवर्तक से एक ही कीमत पर खरीदेगी, जो कुल मिलाकर लगभग 10.98 करोड़ रुपये है। यह समझौता 60 दिन में पूरा हो जाने की उम्मीद है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments