scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशअर्थजगतमार्च के अंत तक भारत के पास 15 करोड़ टन कोयले का भंडार होगा: कोयला मंत्री

मार्च के अंत तक भारत के पास 15 करोड़ टन कोयले का भंडार होगा: कोयला मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) केंद्रीय कोयला मंत्री मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस महीने के अंत तक भारत के पास कुल मिलाकर 15 करोड़ टन कोयले का भंडार होगा।

यह मार्च, 2023 के अंत के 12 करोड़ 54.9 लाख टन के कोयला भंडार से 19.53 प्रतिशत अधिक है। इस 12 करोड़ 54.9 लाख टन में से, तीन करोड़ 45.7 लाख टन कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में था।

मंत्री ने कहा कि स्टॉक का स्तर 13 करोड़ 39.7 लाख टन तक पहुंच गया है, जिसमें घरेलू कोयला आधारित बिजली संयंत्रों के पास रखा चार करोड़ 34.7 लाख टन का स्टॉक शामिल है।

उन्होंने कहा कि मार्च, 2024 के अंत तक कोयले का भंडार 15 करोड़ टन तक पहुंच जाएगा और इसमें से 4.5 करोड़ टन कोयला आधारित बिजली संयंत्रों के पास होगा।

जोशी ने कहा कि देश इस वित्त वर्ष के अंत तक एक अरब टन कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल होने की राह पर है।

छह मार्च तक कोयला उत्पादन 90 करोड़ टन से अधिक था।

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की विभिन्न पहल से कोयला आयात को पहले के 26 प्रतिशत की तुलना में घटाकर 19 प्रतिशत करने में मदद मिली है।

सरकार का लक्ष्य वर्ष 2026 तक कोयला आयात शून्य करने का है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments