scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता से शुल्क प्रभाव कम होने की उम्मीद: एसीएमए

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता से शुल्क प्रभाव कम होने की उम्मीद: एसीएमए

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका के बीच चल रही द्विपक्षीय व्यापार वार्ता से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क आदेशों के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी और एक संतुलित समाधान निकलेगा जिससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं को लाभ होगा।

बुधवार को ट्रंप द्वारा शुल्क की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए एसीएमए की अध्यक्ष और सुब्रोस लि. की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्रद्धा सूरी मारवाह ने कहा कि वाहन और वाहन कलपुर्जों और इस्पात तथा एल्युमीनियम के सामान को इस नए आदेश में शामिल नहीं किया गया है। ये पहले से ही धारा 232 के तहत 25 प्रतिशत शुल्क के अधीन हैं और इन्हें ट्रंप के 26 मार्च, 2025 के आदेश में पहले ही घोषित किया गया था।

उन्होंने कहा, “हालांकि, अमेरिका में 25 प्रतिशत आयात शुल्क के अधीन आने वाले वाहन कलपुर्जों की विस्तृत सूची का इंतजार है।”

मारवाह ने कहा कि एसीएमए घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और व्यापार असंतुलन को दूर करने के अमेरिकी प्रशासन के इरादे को समझता है।

उन्होंने कहा, “एसीएमए को अब भी उम्मीद है कि भारत और अमेरिका की सरकारों के बीच चल रही द्विपक्षीय वार्ता से संतुलित समाधान निकलेगा, जिससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं को लाभ होगा।”

मारवाह ने कहा, “हमारा मानना ​​है कि भारत और अमेरिका के बीच, विशेष रूप से वाहन कलपुर्जा क्षेत्र में मजबूत व्यापारिक संबंध, इन उपायों के प्रभावों को कम करने के लिए निरंतर बातचीत को प्रोत्साहित करेंगे।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments