scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत ने डब्ल्यूटीओ से कहा, धान किसानों को अतिरिक्त मदद देने को शांति उपबंध का इस्तेमाल किया

भारत ने डब्ल्यूटीओ से कहा, धान किसानों को अतिरिक्त मदद देने को शांति उपबंध का इस्तेमाल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) भारत ने शुक्रवार को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को बताया कि उसने धान किसानों को विपणन वर्ष 2020-21 में अतिरिक्त समर्थन देने के लिए डब्ल्यूटीओ के शांति उपबंध का उपयोग किया है।

भारत ने अपनी गरीब आबादी की घरेलू खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसा किया।

शांति उपबंध के तहत डब्ल्यूटीओ सदस्य देश विकासशील देशों द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक सब्सिडी देने पर जिनेवा स्थित संगठन के विवाद निपटान मंच पर चुनौती नहीं दे सकते हैं। निर्धारित सीमा से अधिक सब्सिडी को कारोबार बिगाड़ने वाले के रूप में देखा जाता है। भारत जैसे विकासशील देशों के लिये यह सीमा खाद्य उत्पादन मूल्य का 10 प्रतिशत तय है।

भारत ने एक अधिसूचना में डब्ल्यूटीओ को सूचित किया है कि चावल उत्पादन का मूल्य 2020-21 में 45.57 अरब डॉलर था और उसने इसके लिए 6.9 अरब डॉलर मूल्य की सब्सिडी दी, जो निर्धारित सीमा 10 प्रतिशत से अधिक है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments