scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत उद्यमियों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए ब्रिक्स स्टार्टअप मंच शुरू करेगा: गोयल

भारत उद्यमियों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए ब्रिक्स स्टार्टअप मंच शुरू करेगा: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) भारत निवेशकों, इनक्यूबेटरों और उद्यमियों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इस साल ब्रिक्स स्टार्टअप मंच की शुरुआत करेगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात कही।

ब्रिक्स के सदस्यों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

उन्होंने ब्रिक्स उद्योग मंत्रियों की सातवीं बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया पहल से देश में लगभग एक लाख स्टार्टअप का गठन हुआ है और इस कारण नयी दिल्ली इस क्षेत्र में अन्य ब्रिक्स सदस्यों को अपना समर्थन दे सकती है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में हुई इस बैठक में ब्रिक्स देशों के उद्योग मंत्रियों ने एक संयुक्त घोषणा को अपनाया।

मंत्रियों ने ब्रिक्स देशों के बीच डिजिटलीकरण, औद्योगीकरण, नवाचार, समावेशन और निवेश को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments