scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत 28 साल में पहली बार आईसीएओ की हवाई परिवहन समिति की अध्यक्षता करेगा

भारत 28 साल में पहली बार आईसीएओ की हवाई परिवहन समिति की अध्यक्षता करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) भारत के प्रतिनिधि 28 साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) में हवाई परिवहन समिति की अध्यक्षता करेंगे। भारत वर्ष 1944 से सदस्य के रूप में आईसीएओ परिषद में है।

‘इंडिया एट आईसीएओ’ के ट्वीट के अनुसार, भारत 28 वर्षों के बाद हवाई परिवहन समिति की अध्यक्षता करने जा रहा है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘बढ़िया खबर। यह वैश्विक विमानन पारिस्थितिकी तंत्र में भारत की स्थिति और सबसे बड़ा नागर विमानन बाजार बनने की दिशा में हमारी यात्रा को मजबूत करता है।’’

केंद्रीय मंत्री ने आईसीएओ में भारत की प्रतिनिधि शेफाली जुनेजा को भी बधाई दी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments