scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआने वाले वर्षों में कोका-कोला के शीर्ष तीन वैश्विक बाजारों में शामिल होगा भारत: जॉन मर्फी

आने वाले वर्षों में कोका-कोला के शीर्ष तीन वैश्विक बाजारों में शामिल होगा भारत: जॉन मर्फी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) कोका-कोला के वैश्विक अध्यक्ष एवं मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जॉन मर्फी ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस साल मजबूत वृद्धि दर्ज करेगा और जल्द ही कंपनी के शीर्ष तीन वैश्विक बाजारों में शामिल हो जाएगा।

सीएफओ ने कहा कि 2025 में मौसम संबंधी चुनौतियों के बावजूद भारतीय बाजार की नींव और उपभोक्ता भावना काफी मजबूत है। कोका-कोला भारतीय बाजार को लेकर बेहद सकारात्मक है।

जॉन मर्फी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में हमारे सामने आई तमाम चुनौतियों के बावजूद मुझे लगता है कि उपभोक्ताओं का बुनियादी रुझान काफी मजबूत है। कुछ बाजार ऐसे हैं जहां स्थिति ऐसी नहीं है, लेकिन आने वाले साल के लिए हमारे पास एक बहुत ही ठोस आधार है।’

वर्तमान में मात्रा के हिसाब से भारत कोका-कोला का पांचवां सबसे बड़ा बाजार है। भारत के शीर्ष तीन में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा, ‘भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसमें शीर्ष तीन में पहुंचने के सभी बुनियादी तत्व मौजूद हैं।’

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बीते 10-15 वर्षों में बुनियादी ढांचे, बिजली और अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में किए गए निवेश से खपत को बढ़ावा मिला है।

मर्फी ने कहा कि डिजिटलीकरण कंपनी के व्यवसाय के लिए काफी मददगार साबित होगा।

कोका-कोला ने पिछले साल अपनी बॉटलिंग इकाई ‘हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस’ में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी जुबिलेंट भरतिया समूह को बेची थी, हालांकि उन्होंने इसके आईपीओ पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

भाषा सुमित रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments