scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत को बनना चाहिए दुनिया की फैशन राजधानीः गोयल

भारत को बनना चाहिए दुनिया की फैशन राजधानीः गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत को दुनिया की ‘फैशन राजधानी’ बनने के लिए प्रयासरत होने का आह्वान करते हुए कहा है कि प्रमुख फैशन कंपनियों के संग अपने उत्पादों को प्रदर्शित करके भारत को विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए।

कपड़ा और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने फैशन जगत के डिजाइनरों के साथ एक बैठक में भारत को दुनिया की फैशन राजधानी बनाने से जुड़े मसलों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को फैशन जगत में अपनी वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने के लिए सक्रियता से कदम उठाने चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने डिजाइनरों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि देश भर में चिह्वित करीब 75 लाख शिल्पकारों में से प्रत्येक हर महीने 1,000 रुपये की अधिक कमाई कर सके। उन्होंने कहा कि अगला काम भारत के शिल्प और विरासत की पहचान और संरक्षण करना है।

गोयल ने 30,000 से अधिक पूर्व छात्रों के साथ राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को शिल्प पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव लाने के लिए एक साथ आने का आह्वान भी किया।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments