मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) वैश्विक संपत्ति सलाहकार जेएलएल ने मंगलवार को कहा कि भारत का शीर्ष रियल एस्टेट बाजार पहली बार पारदर्शी क्षेत्र में शामिल हो गया है।
जेएलएल ने अपना वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक, 2024 जारी किया है, जिसके मुताबिक भारत के पहली श्रेणी के बाजारों ने 2.44 के समग्र अंक के साथ पहली बार पारदर्शी क्षेत्र में प्रवेश किया है। कुल 89 देशों की सूची में भारत 31वें स्थान पर है।
यह सूचकांक वाणिज्यिक संपत्तियों के संस्थागत रूप लेने और डेटा पहुंच में सुधार को दर्शाता है।
सलाहकार ने कहा कि भारत ने जेएलएल के वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक-2024 में उल्लेखनीय छलांग लगाई है, जो पहली बार पारदर्शी स्तर पर पहुंच गया है।
यह प्रगति वाणिज्यिक बाजार के संस्थागत रूप लेने और रियल एस्टेट डेटा तक बेहतर पहुंच का नतीजा है।
इस सूचकांक में उच्च पारदर्शिता क्षेत्र में 13 देश शामिल हैं, जबकि ब्रिटेन शीर्ष है। इसके बाद फ्रांस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, स्वीडन, जर्मनी, जापान, बेल्जियम और सिंगापुर हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
