scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत अब एफटीए के तहत बराबरी की बाजार पहुंच पर गौर कर रहा : गोयल

भारत अब एफटीए के तहत बराबरी की बाजार पहुंच पर गौर कर रहा : गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत अब केवल एक समूह में शामिल होने के लिए मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश अब पारस्परिक पहुंच, अच्छी बाजार स्थितियों और माल एवं सेवाओं दोनों में निष्पक्ष व्यापार माहौल की तरफ देख रहा है।

गोयल ने कहा कि एफटीए दोतरफा यातायात है और उद्योग को जोखिम लेने के लिए क्षमता बढ़ानी चाहिए। ये समझौते अकेले भारतीय वस्तुओं और सेवाओं के लिए एकतरफा पहुंच नहीं दे सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत ने अबतक संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ इस तरह के समझौते के लिए बातचीत शुरू की है और कनाडा और जीसीसी (खाड़ी सहयोग परिषद) के साथ बातचीत शुरू करेगा।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments