scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअर्थजगतहरियाणा में कृषि को बढ़ावा देने के लिए भारत-इजरायल उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन

हरियाणा में कृषि को बढ़ावा देने के लिए भारत-इजरायल उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन

Text Size:

चंडीगढ़, 22 जनवरी (भाषा) भारत-इजरायल कृषि परियोजना के तहत स्थापित उत्कृष्टता केंद्र का रविवार को हरियाणा के भिवानी जिले में उद्घाटन किया गया। इस केंद्र की शुरुआत से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

कृषि उत्कृष्टता केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल और भारत में इजरायल के राजदूत नौर गिलॉन मौजूद रहे।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, भारत-इजरायल कृषि परियोजना के हिस्से के रूप में विकसित यह केंद्र बागवानी फसलों पर केंद्रित है।

इस मौके पर इजरायली राजदूत ने कहा, ‘यह इजराइल और भारत के बीच कृषि सहयोग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमारे देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने के करीब हैं। यह आधिकारिक तौर पर खोला जाने वाला 30वां उत्कृष्टता केंद्र है।’

गिलॉन ने कहा, ”इस केंद्र के साथ अब भारत के विभिन्न राज्यों में 30 पूरी तरह सक्रिय उत्कृष्टता केंद्र हैं। ऐसे कई अन्य केंद्र अभी योजना के स्तर पर हैं। ये केंद्र स्थानीय फसलों में विविधता लाने और उपज की गुणवत्ता में सुधार करते हुए किसानों की उपज और उत्पादकता बढ़ा रहे हैं।”

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments