नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को भारत की स्टार्टअप तंत्र के माध्यम से ‘सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन’ के लिए तत्परता की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि देश एक मजबूत और स्थिर सरकार के सुरक्षित हाथों में है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्यमंत्री प्रसाद ने स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के दौरान कहा कि जनादेश सरकार के साथ है।
उन्होंने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि आप, नवप्रवर्तकों का स्टार्टअप समुदाय, तथा आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए नए विचार, भारत को सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन लाने की प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षा को पूरा करेंगे।”
प्रसाद ने कहा, “आपको दुनिया को बताना होगा कि भारत चुनौतियों के लिए तैयार है। हमारे पास प्रतिभा है, हमारे पास कौशल है। हमारे पास चुस्त सरकार है…भारत सुरक्षित हाथों में है। जनादेश सरकार के साथ है। नीतियां मजबूत और स्थिर हैं…।”
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप बहुत बढ़िया मूल्य निर्माता हैं।
मंत्री ने कहा कि न केवल हितधारक और सरकार बल्कि आम आदमी भी यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र या विकसित भारत बनने का अपना सपना पूरा करे।
प्रसाद ने कहा कि अब चर्चाओं को वातानुकूलित कमरे की बैठकों से आगे बढ़ाकर जमीनी स्तर पर ऐसे मामलों पर ले जाना चाहिए, जो वास्तव में लोगों के जीवन को प्रभावित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि ‘सक्रिय सरकार सुनती है’।
तीन से पांच अप्रैल तक चलने वाले ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में 50 से अधिक देशों की स्टार्टअप कंपनियां, निवेशक और उद्योग जगत के दिग्गज भाग ले रहे हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.