scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला बृहस्पतिवार से

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला बृहस्पतिवार से

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) बृहस्पतिवार को यहां भारत मंडपम में शुरू होगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, इस 14 दिवसीय मेले में देश-विदेश से 3,500 से अधिक प्रदर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है।

आईआईटीएफ के 43वें संस्करण में प्रतिदिन लगभग एक लाख आगंतुकों के आने की उम्मीद है।

वाणिज्य मंत्रालय के तहत भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने कहा कि यह मेला भारतीय उद्योग की ताकत और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक प्रमुख मंच है।

मेले का विषय ‘विकसित भारत @2047’ है।

बयान के अनुसार, आईआईटीएफ के लिए मार्ग का नक्शा और अन्य ‘नेविगेशन’ सुविधाएं भारत मंडपम मोबाइल ऐप पर उपलब्ध हैं, जिसमें हॉल का स्थान, विस्तृत स्टॉल की जानकारी और आयोजन स्थल के भीतर शुरुआत से अंतिम बिंदु तक दिशानिर्देश शामिल हैं।

मेले का समय सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक है। प्रवेश द्वार तीन और पांच (भैरों रोड पर) तथा छह और 10 (मथुरा रोड पर) हैं। यह मेला 1,07,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले भारत मंडपम परिसर में नवनिर्मित हॉल में आयोजित किया जाएगा।

बिहार और उत्तर प्रदेश भागीदार राज्य के रूप में भाग ले रहे हैं जबकि झारखंड मुख्य ‘फोकस’ वाले राज्य के रूप में इसमें भाग लेगा।

इसमें कहा गया है, “इसके अलावा 33 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और 49 केंद्रीय मंत्रालय, जिंस बोर्ड, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सरकारी विभाग मेले में भाग ले रहे हैं।”

इसमें टाइटन, जिंदल स्टील एंड पावर, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलेक्सो, हॉकिन्स और वुडलैंड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों का प्रतिनिधित्व भी शामिल होगा।

इस मेले में 11 देश – चीन, मिस्र, ईरान, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, थाइलैंड, तुर्किये, ट्यूनीशिया, लेबनान, किर्गिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भी भाग ले रहे हैं।

आईआईटीएफ-2024 के व्यावसायिक दिन 14-18 नवंबर तक रहेंगे। सामान्य आगंतुकों के लिए प्रवेश 19 से 27 नवंबर, 2024 तक होगा।

प्रवेश टिकट चयनित दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के 55 स्टेशनों (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर) से उपलब्ध हैं।

टिकट भारत मंडपम मोबाइल ऐप, डीएमआरसी ऐप मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी, आधिकारिक आईटीपीओ वेबसाइट से भी खरीदे जा सकते हैं।

बयान के अनुसार, वैध आयु प्रमाण पत्र रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments