scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशअर्थजगतयूरोपीय संघ, अमेरिका, चिली और पेरू के साथ एफटीए के लिए भारत की बातचीत: गोयल

यूरोपीय संघ, अमेरिका, चिली और पेरू के साथ एफटीए के लिए भारत की बातचीत: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत यूरोपीय संघ, अमेरिका, चिली और पेरू सहित कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर बातचीत कर रहा है।

उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की ओर देख रही है और कई विकसित अर्थव्यवस्थाएं हमारे साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रही हैं।

गोयल ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय दिन-रात इन वार्ताओं में शामिल है।

उन्होंने कहा, ”सुबह के समय ऑस्ट्रेलिया और जापान में दफ्तर खुल जाते हैं, दोपहर का समय होता है तो यूरोप खुल जाता है और शाम के समय अमेरिका से बातचीत शुरू हो जाती है… पेरू, चिली से बातचीत शुरू हो जाती है।”

मंत्री यहां उद्यमी एवं व्यापारी नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

भारत और अमेरिका मार्च से द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत कर रहे हैं। अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। अमेरिका ने भारत में होने वाली छठे दौर की वार्ता स्थगित कर दी है। गौरतलब है कि अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी-भरकम शुल्क लगाया है। फिलहाल 25 प्रतिशत शुल्क लागू है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments