scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमीडियाटेक के लिए भारत महत्वपूर्ण बाजार; युवा आबादी, बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण वृद्धि: अधिकारी

मीडियाटेक के लिए भारत महत्वपूर्ण बाजार; युवा आबादी, बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण वृद्धि: अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) सेमीकंडक्टर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मीडियाटेक के भारत में प्रबंध निदेशक अंकु जैन ने कहा है कि भारत तेजी से बढ़ते प्रौद्योगिकी क्षेत्र और युवा आबादी के चलते कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है।

उन्होंने कहा कि भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि और युवा आबादी 5जी, स्मार्ट डिवाइस और कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित समाधानों जैसी उन्नत तकनीकों को तेजी से अपनाने में सहायक हो रही है।

जैन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”भारत मीडियाटेक के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है, यहां खपत तेजी से बढ़ रही है, हम बड़ी संख्या में युवा आबादी है, हम अर्थव्यवस्था को बहुत तेजी से बढ़ते हुए देख सकते हैं। ये सभी बातें हमारे लिए बाजार को बहुत आकर्षक बना रही हैं।”

उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन के अलावा, मीडियाटेक के चिपसेट स्मार्ट टीवी, टैबलेट, क्रोमबुक, राउटर और स्मार्ट होम खंड सहित कई उपकरणों में इस्तेमाल होते हैं।

जैन ने बताया कि कंपनी अब वाहन जैसे नए क्षेत्रों में विस्तार कर रही है और उसने हाल ही में दोपहिया ईवी खंड के लिए 4जी स्मार्ट क्लस्टर विकसित करने के लिए जियोथिंग्स के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा कंपनी स्कोडा स्लाविया और टाटा पंच ईवी जैसी कारों के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम की आपूर्ति भी कर रही है।

उन्होंने बताया कि कंपनी उपग्रह संचार में भी अवसर तलाश रही है और उसके चिपसेट भारत के उपग्रह और आईओआई परिवेश की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार अप्रैल 2025 तक मीडियाटेक 45 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारत के स्मार्टफोन चिपसेट बाजार में अग्रणी होगी। इसके बाद क्वालकॉम 32 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान होगा।

जैन ने कहा कि मीडियाटेक भारतीय बाजार में और अधिक निवेश करने तथा अपनी इंजीनियरिंग टीमों के लगातार विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments