scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत का औद्योगिक उत्पादन मई में 29.3% बढ़ा, जून में खुदरा महंगाई दर 6.26% रही

भारत का औद्योगिक उत्पादन मई में 29.3% बढ़ा, जून में खुदरा महंगाई दर 6.26% रही

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मई महीने में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 34.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) मई में सालाना आधार पर 29.3 प्रतिशत बढ़ा है. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. वहीं खुदरा मुद्रास्फीति जून महीने में इससे पूर्व माह मई की तुलना में 6.26 पर लगभग स्थिर रही. इस साल मई में महंगाई दर 6.3 प्रतिशत थी.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मई महीने में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 34.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

इसी तरह खनन क्षेत्र का उत्पादन 23.3 प्रतिशत तथा बिजली का 7.5 प्रतिशत बढ़ा. मई, 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 33.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

कोरोनावायरस महामारी की वजह से पिछले साल मार्च से औद्योगिक उत्पादन प्रभावित रहा है. उस समय इसमें 18.7 प्रतिशत की गिरावट आई थी. अप्रैल, 2020 में औद्योगिक उत्पादन 57.3 प्रतिशत घटा था.

पिछले साल फरवरी में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रही थी.


यह भी पढ़ें: 20 वर्षों के विश्लेषण से हुआ ख़ुलासा, पेट्रोल और डीज़ल के बढ़े दामों से कभी भी इनकी खपत कम नहीं हुई है


 

share & View comments