scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत के पास तेल-गैस की पर्याप्त आपूर्ति: पुरी

भारत के पास तेल-गैस की पर्याप्त आपूर्ति: पुरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक और चौथे सबसे बड़े गैस खरीदार भारत के पास आने वाले महीनों के लिए तेल एवं गैस की पर्याप्त आपूर्ति है। इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के साथ उन्होंने यह बात कही।

मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने भारतीय तेल उद्योग के प्रमुखों के साथ ऊर्जा उपलब्धता परिदृश्य की नियमित समीक्षा की।

उन्होंने कहा, ”भारत की ऊर्जा रणनीति ऊर्जा की उपलब्धता, किफायत और स्थिरता को सफलतापूर्वक साधने पर आधारित है। हमारे पास आने वाले महीनों के लिए पर्याप्त ऊर्जा आपूर्ति है।”

इजराइल के ईरान पर हमला करने के बाद पश्चिम एशिया में तनाव तेजी से बढ़ा, जिससे वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें जनवरी के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं।

हमले की खबर सामने आने के तुरंत बाद ब्रेंट क्रूड की दर में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट हुई। ब्रेंट 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब रहा जो बृहस्पतिवार के बंद भाव से पांच प्रतिशत से अधिक है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments