scorecardresearch
Saturday, 4 October, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत, ईएफटीए व्यापार समझौता एक अक्टूबर से लागू हो गयाः गोयल

भारत, ईएफटीए व्यापार समझौता एक अक्टूबर से लागू हो गयाः गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत और चार यूरोपीय देशों के समूह ईएफटीए के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) लागू हो गया है।

गोयल ने कहा कि यह समझौता व्यापार, निवेश और रोजगार सृजन के नए अवसर खोलेगा जिससे लोगों और कंपनियों को लाभ होगा।

गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह वास्तव में एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता (टीईपीए) लागू हो गया है।’’

स्विट्जरलैंड के संघीय आर्थिक मामले, शिक्षा और अनुसंधान विभाग के प्रमुख गॉय पारमेलिन ने कहा, ‘‘आज ईएफटीए और भारत के बीच व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता (टीईपीए) लागू हो गया है।’’

भारत और ईएफटीए के बीच यह समझौता आपसी व्यापार को बढ़ाने और निवेश प्रोत्साहन के लिए किया गया था।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments