scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदुनिया का चाय केन्द्र बन सकता है भारत: गोयल

दुनिया का चाय केन्द्र बन सकता है भारत: गोयल

Text Size:

कोलकाता, एक अप्रैल (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि चाय भारत का अभिन्न अंग है और इस देश को ‘दुनिया का चाय केन्द्र’ बनाया जाना चाहिए।

चाय बोर्ड के 69वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि इस उत्पाद का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ी है, जबकि इसकी खेती का रकबा दोगुना हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव आया है, लेकिन इससे हमें और बेहतर करने के प्रति आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए। हमें गुणवत्ता के मामले में और सुधार करने की जरूरत है।’’

गोयल ने कहा कि भारत का एक बड़ा घरेलू बाजार है जहां कुल चाय उत्पादन का 70 प्रतिशत खपत होता है, लेकिन दुनिया में इस पेय का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश होने के बावजूद यहां (भारत से) निर्यात घट रहा है।

उनके अनुसार नए निर्यात स्थलों की खोज करनी होगी, और साथ ही चाय की खुशबू और स्वाद में सुधार करने की भी आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि देश में चाय की कई किस्में उपलब्ध हैं, और इन्हें दुनिया भर में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है, ऐसे में देश को ‘चाय केन्द्र’ बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments