नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि भारत और ब्राजील के संयुक्त प्रयास वैश्विक खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ब्राजील के साओ पाउलो में स्थानीय कृषि कारोबारी समुदाय के 27 सदस्यों के साथ बैठक के दौरान चौहान ने ब्राजील की कृषि, विशेष रूप से कपास और सोयाबीन की कटाई में मशीनरी के व्यापक उपयोग की प्रशंसा की और इन क्षेत्रों में सहयोग की उम्मीद जताई।
मंत्री ने दोनों देशों के बीच कृषि व्यापार को बढ़ावा देने, उन्नत उत्पादन तकनीकों का आदान-प्रदान करने, उन्नत खाद्य प्रसंस्करण विधियों को अपनाने तथा जैव ईंधन उत्पादन, प्रौद्योगिकी नवाचार और आपूर्ति शृंखला एकीकरण पर सहयोग करने की संभावनाओं पर चर्चा की।
ब्राजीलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक अधिकारी ने कहा कि भारत-ब्राजील कृषि व्यापार वर्तमान में दो से तीन अरब डॉलर है, लेकिन इसके 15-20 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। ब्राजील मुख्य रूप से भारत को उर्वरक, सोयाबीन, खाद्य फसलें, चीनी, मांस और सब्जियां निर्यात करता है।
चौहान ने ब्राजील के कृषि समुदाय को भारत आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि इससे आपसी अनुभवों को और बढ़ाने तथा तकनीकी साझेदारी को मजबूत करने का अवसर मिलेगा।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.