scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत का अगले वित्त वर्ष में 500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य : डीजीएफटी अधिकारी

भारत का अगले वित्त वर्ष में 500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य : डीजीएफटी अधिकारी

Text Size:

कोलकाता, 21 जनवरी (भाषा) भारत ने अगले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है। अतिरिक्त विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने देश को विश्व व्यापार के बारे में नए सिरे से सोचने का ‘सबक’ सिखाया है।

बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए चंद्रा ने कहा कि दिसंबर, 2021 में निर्यात 37.8 अरब डॉलर रहा है, किसी एक महीने का सबसे ऊंचा स्तर है।

चंद्रा ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में हम 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य छूने को तैयार हैं। पहले नौ माह में देश का निर्यात 301.38 अरब डॉलर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य 2027 तक 1,000 अरब डॉलर के निर्यात का है।

उन्होंने कहा, ‘‘आशंका थी कि कोविड-19 के कारण विदेश व्यापार में तेजी से गिरावट आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि महामारी ने हमें विश्व व्यापार के बारे में नए सिरे से सोचने को लेकर तैयार किया है।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments