scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत, अफगानिस्तान ने कपड़ा व्यापार बढ़ाने के उपायों पर की चर्चा

भारत, अफगानिस्तान ने कपड़ा व्यापार बढ़ाने के उपायों पर की चर्चा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) भारत और अफगानिस्तान ने सोमवार को कपड़ा व्यापार बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। अफगानिस्तान ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कपास उत्पादक देश के रूप में भारत की विशेषज्ञता का लाभ उठाने में रुचि जतायी है।

आर्थिक संबंध महानिदेशक शफीउल्लाह आजम के नेतृत्व में अफगानिस्तान के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने कपड़ा मंत्रालय के व्यापार सलाहकार ए. बिपिन मेनन के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां बैठक की।

इस प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान की प्राथमिकता को स्पष्ट करते हुए अपने कपड़ा परिवेश को मजबूत करने, रोजगार के अवसर पैदा करने और कपास एवं कपड़ा मूल्य श्रृंखला में प्रवेश करने वाले किसानों के लिए प्रशिक्षण सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही।

भारत, अफगानिस्तान को कपड़ा और परिधान का दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। 2024 में 6.87 करोड़ डॉलर का निर्यात हुआ।

कपड़ा मंत्रालय ने कहा, ‘‘बीते वर्ष 2024 में विभिन्न देशों से 74.28 करोड़ डॉलर मूल्य के कपड़ा और परिधान आयात करने वाले अफगानिस्तान ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कपास उत्पादक के रूप में भारत की विशेषज्ञता का लाभ उठाने में रुचि व्यक्त की है।

बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की। इसमें अफगान कपास किसानों के लिए तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण, निर्यात और वीजा की सुविधा और दोनों देशों के उद्योग संगठनों के बीच घनिष्ठ जुड़ाव शामिल हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments