नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प और दो अन्य समूहों पर छापेमारी के बाद 800 करोड़ रुपये से अधिक के कथित अवैध व्यावसायिक खर्च, दिल्ली में जमीन खरीदने के लिए इस्तेमाल की गई 60 करोड़ रुपये की ‘‘बेहिसाबी’’ नकदी और कुछ मुखौटा कंपनियों का पता लगाया है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ये छापे 23 मार्च से मारे गए थे, और देश के सबसे बड़े दोपहिया विनिर्माता ने तब कहा था कि वह कर अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है।
इन छापों के दौरान कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल के आवास के अलावा दिल्ली और आसपास के कार्यालयों की तलाशी ली गई थी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.