नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 2.14 करोड़ करदाताओं को 1.86 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने ट्वीट में कहा कि व्यक्तिगत आयकर खंड में 2,11,76,025 मामलों में 67,442 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है। इसी तरह 2,31,654 मामलों में 1,19,235 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर लौटाया गया है।
विभाग ने कहा, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से सात मार्च, 2022 तक 2.14 करोड़ करदाताओं को 1,86,677 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।
इसमें से 35,296.86 करोड़ रुपये के 1.74 करोड़ रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 के थे।
भाषा अजय
अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.