scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतआयकर विभाग ने सात फरवरी तक 1.67 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया

आयकर विभाग ने सात फरवरी तक 1.67 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में सात फरवरी तक 1.87 करोड़ करदाताओं को 1.67 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है। इनमें से 28,704.38 करोड़ रुपये के 1.48 करोड़ रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 (मार्च, 2022 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष) के लिए हैं।

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से सात फरवरी, 2022 के दौरान 1.87 करोड़ करदाताओं को 1,67,048 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।’’

इसमें से 1.85 करोड़ व्यक्तिगत आयकरदाताओं को 59,949 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है। वहीं 2.28 लाख मामलों में 1,07,099 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर का रिफंड किया गया है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments