scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआठ साल में लाखों किसानों की आय हुई दोगुनी: तोमर

आठ साल में लाखों किसानों की आय हुई दोगुनी: तोमर

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि बीते आठ साल में लाखों किसानों की आय दोगुनी हो गई है और इसका श्रेय केंद्र तथा राज्यों सरकारों, वैज्ञानिकों और कृषक समुदायों के हर ओर से किए गए प्रयासों को जाता है।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा तैयार एक ई-पुस्तिका भी तोमर ने जारी की। इस पुस्तिका में 75,000 ऐसे किसानों की सफलता की कहानियां हैं जिनकी आय बीते आठ वर्षों में दोगुनी या अधिक हो गई है।

आईसीएआर ने कहा कि इन किसानों की आय में कुल वृद्धि 125.44 फीसदी से 271.69 फीसदी के बीच रही है।

सरकार ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2016 में तय किया था।

यहां आईसीएआर के 94वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा, ‘‘बीते आठ साल में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए हर ओर से प्रयास हुए हैं। लाखों किसानों की आय दोगुनी हुई है बल्कि अनेक किसानों की आय दोगुनी से अधिक हो गई है।’’

उन्होंने बताया कि इन लाखों किसानों में से आईसीएआर ने पिछले वर्ष 75,000 किसानों की पहचान की है और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उनकी सफलता की कहानियों का दस्तावेजीकरण किया है।

आईसीएआर के बयान के अनुसार सफलता की इन कहानियों के लिए 2016-17 को मापदंड वर्ष तथा 2020-21 को प्रभाव वाला वर्ष माना गया।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments