नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) देश का कोयला उत्पादन बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 77.72 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उनका यह बयान कोयले की कमी की खबरों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। खबरों में कहा गया है कि गर्मियों में बिजली की बढ़ती मांग की वजह से कोयले की कमी का संकट पैदा हो गया है।
जोशी ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में देश के कोयला क्षेत्र ने रिकॉर्ड 77.72 करोड़ टन का उत्पादन हासिल किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन 71.6 करोड़ टन रहा था।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.