scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमूल्यांकन के लिहाज से 2025 तक 150 अरब डॉलर का हो जाएगा घरेलू फिनटेक बाजार: वित्त राज्य मंत्री

मूल्यांकन के लिहाज से 2025 तक 150 अरब डॉलर का हो जाएगा घरेलू फिनटेक बाजार: वित्त राज्य मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (फिनटेक) बाजार के वर्ष 2025 तक मूल्यांकन के लिहाज से करीब 150 अरब डॉलर का होने की उम्मीद है।

उद्योग मंडल एसोचैम की तरफ से बुधवार को आयोजित एक सम्मेलन में चौधरी ने कहा कि देश में स्टार्टअप की संख्या में तेजी से उछाल आया है और तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक के रूप में उभरा है।

उन्होंने कहा कि घरेलू सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने देश के भीतर और बाहर सभी हितधारकों से बढ़ती दिलचस्पी हासिल की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर भारतीय फिनटेक स्टार्टअप दस साल भी पुराने नहीं हैं, लेकिन इन कंपनियों की प्रगति और विकास पिछले कुछ वर्षों में शानदार रही है। मूल्यांकन के लिहाज से भारतीय फिनटेक बाजार के वर्ष 2025 तक 150 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।’’

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments