जयपुर, 15 मार्च (भाषा) आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2021 में खरीफ फसल के दौरान 10 जिलों के छह हजार 122 गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराब हुई है।
उन्होंने विधानसभा को बताया कि प्रभावित कृषकों में से एक लाख 84 हजार 682 को 175 करोड़ रुपये के अनुदान भुगतान के वितरण की स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 70.58 लाख किसानों को भुगतान किया जाना शेष है।
मेघवाल ने भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2021 में खरीफ फसल में 10 जिलों में 31 लाख 21 हजार 414 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराब हुई है।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर में 11 लाख 20 हजार 323 हेक्टेयर, बीकानेर में एक लाख 96 हजार 428, चूरु में 25 हजार 970, डूंगरपुर में 20 हजार 939, जालौर में पांच लाख पांच हजार 396, जैसलमेर में चार लाख 91 हजार 459, जोधपुर में चार लाख 701, पाली में दो लाख 84 हजार 668, सिरोही में 63 हजार 171 और नागौर में 12 हजार 359 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसल खराब हुई है।
भाषा कुंजकुंज बिहारी कुंज बिहारी अजय
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.