नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में सुधार आने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन तेल कीमतों में सुधार देखने को मिला। वहीं किसानों के निचले भाव पर बिकवाली नहीं करने से सोयाबीन तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 3.4 प्रतिशत की तेजी रही जबकि शिकागो एक्सचेंज फिलहाल आधा से पौने प्रतिशत मजबूत है।
उन्होंने कहा कि वायदा कारोबार में बिनौला खल के भाव में 1.1 प्रतिशत की तेजी आई है जो चिंता का विषय है। बिनौला से हमें सबसे अधिक खल की प्राप्ति होती है और वायदा कारोबार में तेजी इस बात का सूचक है कि मवेशियों के चारे के दाम महंगे होंगे जिसका तमाम दूध, दुग्ध उत्पादों पर असर पड़ेगा और ये महंगे होंगे। इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,290-6,340 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,480-6,540 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,460 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,435-2,700 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,060-2,090 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,020-2,145 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,350 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,950 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,505-5,585 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 5,245-5,265 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
